KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : विद्युत सप्लाई न आने पर कायमगंज के मोहल्ला गढ़ी, कुबेरपुर, पितौरा, सुभानपुर चिलांका के लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ तथा जेई का पुतला पूर्व सपा नगर अध्यक्ष शाहब खां उर्फ भइया खां के आवास के सामने मैन रोड पर भारी नारेबाजी के बीच आग के हवाले कर दिया। इसी के चलते युवा शक्ति संगठन व नगर के लोगों ने भूसा मंडी चौराहे पर एकत्र होकर जमकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की तथा रोड जाम कर दिया। कई घंटे तक मेन बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।
नगर वासियों ने भूसा मंडी चौराहे पर पहुंचकर विद्युत विभाग मुर्दाबाद तथा एसडीओं मुर्दाबाद, जेई मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये चौराहे पर चारों तरफ से जाम लगा दिया। जाम लगने से आने जाने वाले राहगीरों को तप्ती धूप में लगभग दो घंटे तक खडा होना पडा। कार्यकर्ताओं ने जाम खोलने की शर्त पर उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा को बुलाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कायमगंज की विद्युत व्यवस्था पिछले कई दिनों से पूरी तरह चरमरा चुकी है। जिसके चलते न तो समय पर पानी की सप्लाई ही हो पा रही है। वहीं विद्युत सप्लाई आने का न तो कोई समय है। और तो और रात के समय कच्छा बनियान गिरोह पूरी तरह वेखौफ होकर नगर व नगर से सटे मुहल्लों में चहल कदमी कर रहा है। जिसके चलते नगर वासियों के साथ साथ आस पास के लोग भी पूरी पूरी रात अपने अपने घरों में जागकर काट रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुये कहा कि अगर दो दिन के अंदर पुराना रोस्टर लागू नहीं किया गया तो वह कायमगंज का चक्का जाम के लिए बाध्य होंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लगभग दो घंटे लगे जाम के खुलवाने के लिए तहसील दिवस छोड़कर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा व सीओं अशोक कुमार रावत, कोतवाली प्रभारी मो0 मुस्लिम खां भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। इस दौरान प्रशान्त यादव, सुधांशु पाण्डेय, मनोज कुमार अग्रवाल, सचिन यादव, जितेन्द्र गंगवार, ब्रजेश, बिक्की, पंकज कुमार, अंकित, सादिक खां राजा खां, लखनसिंह, अभिषेक सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
वही विद्युत विभाग के एसडीओ तथा जेई का पुतला पूर्व सपा नगर अध्यक्ष शाहब खां उर्फ भइया खां के आवास के सामने मैन रोड पर भारी नारेबाजी के बीच आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सादाब, पप्पू खां, बबलू, चंदा, सरताज, सन्नान आदि मौजूद रहे.