80 प्रतिशत ग्राम सभाओं में सफाई कार्य नहीं कर रहे सफाईकर्मी

Uncategorized

FARRUKHABAD : तत्कालीन मायावती सरकार द्वारा प्रदेश में की गयी ग्राम सफाईकर्मियों की भर्ती में लाखों का मानदेय मुफ्त में पाने वाले सफाईकर्मी कर्मचारियों व अधिकारियों से गाठगांठ कर कोई भी अपने काम को अंजाम नहीं दे रहा है। तयशुदा कमीशन कटवाकर धड़ल्ले से इनका मानदेय भी निकाला जा रहा है। इस सम्बंध में किसान यूनियन नेताओं ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार से तसहसील दिवस फर्रुखाबाद में शिकायत की है।

KISAN UNION - DM PAWAN KUMARग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि 80 प्रतिशत ग्राम सभाओं में सफाईकर्मी कार्य करने नहीं आते हैं। जिससे गांवों में गंदगी का साम्राज्य पनप रहा है। गांवों की गलियां कूड़े व कचरे से बजबजा रही हैं। इसके साथ ही गांवों में पेज जल हेतु लगवाये गये हैन्डपम्प खराब हैं, जिन्हें शीघ्र सही करवाया जाये। बिजली व्यवस्था की भी हालत बद से बदहाल बनी हुई है। जिसे भी अतिशीघ्र सही करवाया जाये। टूटी व जर्जर विद्युत लाइनों को भी बदलवाया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id”11″]

चकबंदी प्रक्रिया हेतु जिन ग्रामों की समक्षा हो चुकी है, उन ग्राम सभाओं में अविलम्ब विद्युत लाइनें लगवाकर धारा 6 को लागू किया जाये। गंगा के जिन गावों में बाढ़ का पानी भरा है उनमें जल्द से जल्द आवास व भोजन की व्यवस्था की जाये। गांवा में प्रधानों की खुली बैठक बुलायी जाये। आदि सहित किसान यूनियन ने कुल 7 सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपा।इस दौरान सुनील कुमार दुबे, अमर सिंह, सरनाम सिंह, कुवर सिंह, निर्वेश कुमार आदि माजूद रहे।