यूनिफॉर्म वितरण में धांधली रोकने को लागू होगी IVRS प्रणाली

Uncategorized

लखनऊ। राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दो सेट मुफ्त यूनिफॉर्म देने और धांधली रोकने के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) की व्यवस्था लागू कर दी है। मिड-डे मील योजना की हकीकत परखने के लिए यह व्यवस्था मौजूदा समय चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

राज्य स्तर पर बनेगा कण्ट्रोल रूम
1800180553 पर कर पाएंगे शिकायत
बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में एक सितंबर से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा और इसका नंबर 1800180553 होगा। बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण संबंधी किसी प्रकार की शिकायत इस पर दर्ज कराई जा सकेगी। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दो सेट मुफ्त यूनिफॉर्म देने की व्यवस्था है। अमूमन स्कूल खुलने के साथ ही इसे बांटा जाता रहा है, लेकिन इस बार व्यवस्था परिवर्तन के चलते अब 30 नवंबर तक बच्चों को यूनिफॉर्म बांटे जाएंगे।
यूनिफॉर्म सांसदों, विधायकों या अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बांटा जाएगा। इसे खरीदने और बांटने की जिम्मेदारी स्कूल विद्यालय प्रबंध समिति करेगी। समिति ही इसे खरीदेगी और बंटवाएगी। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापक सीधे जिम्मेदार होंगे। 20 हजार तक यूनिफॉर्म कोटेशन से लिए जाएंगे और एक लाख से अधिक की खरीद पर टेंडर प्रकाशित कराया जाएगा।