सनसनीखेज: सुशील ने किया ऐसा खुलासा, हिल गया खेल जगत
नई दिल्ली: ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले पूर्व विश्व चैंपियन पहलवान भारत के सुशील कुमार ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। खबरों के मुताबिक सुशील का कहना है कि उनको 2010 की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला हारने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने बयान में सुशील ने खुलासा किया है कि 2010 के विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जब वह रूस के एलेन गोगेव के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए थे तो उन्हें बाउट हारने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया गया था। खबरों के मुताबिक सुशील ने कहा, ‘मेरे साथ के लोगों में एक मेरे पास आया था और उसने कहा कि कुछ लोग उनसे फाइनल बाउट के बारे में बात करना चाहते हैं, और जब उसने मुझे पूरा मामला बताया तो मेरे होश उड़ गए। जो रकम मुझे ऑफर की गई थी वह करोड़ों में थी। एक पहलवान के लिए यह रकम काफी बड़ी और अच्छी नजर आ रही थी। इस ऑफर को हमारे एक विदेशी कोच तक पहुंचाया गया था। चैंपियनशिप रूस में हो रही थी और फाइनल में मेरा विरोधी भी रूसी था इसलिए उनका कहना था कि फाइनल में उनका खिलाड़ी जीतना चाहिए। मैंने कहा कि यह बहुत हैरान करने वाला है, हम खिताब भारत ले जाने की कगार पर हैं और मुझे फाइनल हारने के लिए बोला जा रहा है।’ इसके बाद सुशील ने इन बातों को नजरअंदाज किया और फाइनल पर ध्यान केंद्रित करते हुए खेलने उतरे और गोगेव को 3-1 से पस्त करते हुए इतिहास रचा और भारत को पहली बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कराया।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
सुशील कहते हैं कि, ‘यह दो-चार करोड़ की बात नहीं थी, बात थी हमारी इज्जत की।’ सुशील ने बताया कि उन्होंने देश-विदेश में कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है लेकिन मॉस्को में हुए उस टूर्नामेंट में मिली जीत के बाद जब मैं मैट से नीचे उतरा तो जो माहौल मैंने वहां देखा था वह कभी नहीं देखा। सब खड़े होकर तालियां बजा रहे थे और यह गर्व की बात थी।