FARRUKHABAD : बीते कुछ दिनों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अंधेरा होते ही बदमाशों की दहशत से गोलियां तड़तड़ाने लगतीं हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में बदमाशों को लेकर भय व्याप्त है। विद्युत सप्लाई का समय परिवर्तन होने से आम नागरिक परेशान हैं। जिससे भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को उठाते हुए उप महाप्रबंधक विद्युत को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। कार्यकर्ता भोलेपुर स्थित विधुत कार्यालय पहुचे और अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौपा. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने याकूतगंज मण्डल, कीरतपुर, ढिलावल फीडरों पर शाम 8 बजे से सुबह 4 बजे तक विद्युत सप्लाई रहती थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह से निरंतर बदमाशों का खौफ ग्रामीणों में होने की बजह से लोग परेशान हैं। इसके बावजूद भी इन फीडरों पर विद्युत सप्लाई रात्रिकालीन के स्थान पर दिन में कर दी गयी है। जिससे बदमाशों को बारदात करने में सहायता मिल रही है। संगठन ने मांग की कि ग्रामीण फीडरों पर रात्रिकालीन विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाये। अन्यथा जिले के अंदर होने वाली समस्त अपराधिक घटनाओं के लिए जिला प्रशासन व विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा। इसके अलावा रात्रिकालीन विद्युत सप्लाई तत्काल बहाल किये जाने की मांग की गयी। अधिशाषी अभियंता से पदाधिकारियों की तीखी झड़प हो गई.
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
इस दौरान मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुनील कटियार, राजेश कुमार, अतुल कुमार, रामभरोसे, रामआसरे राजपूत, रामकुमार यादव, सुरेन्द्र कटियार, जिला महामंत्री विमल कटियार, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज सहित अन्य कई भाजपाई मौजूद रहे।