विद्युत शवदाहगृह एवं कामन ट्रीटमेंट प्लांटस लगवाने को सर्वोदय मण्डल पहुंचा कलेक्ट्रेट

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जनपद में विद्युत शवदाह गृह एवं गंगा में गिरने वाले गन्दे नालों पर कामन ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया जाये।

sarvoday mandalगंगा प्रदूषण मुक्ति हेतु शमशान घाट सोता बहादुरपुर में विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराये जाने एवं गंगा में गिरने वाले गंदे नालों पर कामन ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये जायें। गंगा प्रदूषण मुक्त हो, इस हेतु जिले के सभी जन प्रतिनिधियों को सर्वोदय मण्डल द्वारा व्यक्तिगत पत्र इस आशय के विधायक व जनप्रतिनिधियों को भी लिखे गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसके साथ ही सर्वोदय मण्डल ने मांग की कि शहर में मिड रोड पार्किंग समाप्त करायी जाये, घटियाघाट पुलिस चैकी से गंगा पुल तक सड़क व नाली निर्माण कराया जाये। पटेल पार्क का सुन्दरीकरण कराया जाये। गांधी आश्रम की सम्पत्तियां नीलामी से बचायी जायें। सड़क पर लगे खम्भों पर विद्युत बल्बों आदि का जलना बंद कराया जाये आदि समस्याओं को हल करने की मांग की।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, दिवाकरनंद दुबे, चन्द्रपाल वर्मा, राधेश्याम वर्मा, दीपक त्रिवेदी, मुन्नालाल राजपूत, विद्यानंद आर्य, सेठ बहादुर मिश्रा, रामदास, वीरेन्द्र शुक्ला, सुनील सक्सेना, महेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]