आडवाणी की नसीहत, आज का दिन आलोचना का नहीं

Uncategorized

advaniनई दिल्ली। भले ही गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पर आज के दिन जबरदस्त हमला बोला हो, लेकिन इसे बीजेपी में ही पूरा समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है। इसके अलावा शिवसेना भी मोदी के ऩजरिए से सहमत नजर नहीं आ रही है। बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी का बिना नाम लिए हुए कहा कि आज का दिन आलोचना से दूर रहने का है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आडवाणी ने कहा है कि आज के दिन किसी की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। आज भाईचारे का दिन है और कम से कम आज किसी की खिंचाई न करके साथ काम करना चाहिए। बता दें कि मोदी ने भुज के लालन कॉलेज में झंडा फहरान के बाद अपने भाषण में जमकर पीएम की खिंचाई की। साफ है आडवाणी का बयान मोदी के बयानों को कमजोर करता है।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
वहीं शिवसेना ने भी आडवाणी की तर्ज पर ही आज के दिन ऐसी किसी आलोचना से दूर रहने की बात कही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आडवाणी जी का अनुभव देश के लिए काफी अहम है। आज का दिन संयम का दिन होता है। देश के पीएम पर टिप्पणी के लिए पूरा साल पड़ा होता है। आज का दिन होता है उनकी बात सुनने का क्योंकि आज के दिन पूरा विश्व उन्हें सुनता है।