गंगा के विकराल रूप को देख ग्रामीणों का पलायन हुआ तेज, डीएम ने पूछी समस्यायें

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): जनपद में बाढ़ के पानी से दर्जनों गांव पिछले लगभग एक माह से घिरे हुए हैं। जिनका सम्पर्क मार्ग या तो पानी से डूब चुका है या कट चुका है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग न होने की बजह से गांवो में स्वास्थ्य टीमें भी नहीं पहुंच पा रही हैं। बुधवार को जिलाधिकारी पवन कुमार ने शमसाबाद स्थित मण्डी समिति में बनाये गये बाढ़ पीडि़तों के शरणालय में जाकर निरीक्षण किया।
dm pawan kumarशमसाबाद क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज खरेटा, अजीजाबाद, भुकसी, ऊधौंपुर, पौआनगला, कटरी तौफीक, पैलानी, चितार, नगला मलू, दादूपुर, सैदपुर, जमुनियन नगला, वाजिदपुर इत्यादि गांव पानी से घिर चुके हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”8″]
जिनमें अजीजाबाद में घरों में पानी घुसने के बाद ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय में डेरा डाले हहुए हैं। जिलाधिकारी पवन कुमार ने मण्डी समिति में रुके बाढ़ पीडि़तों की समस्यायें सुन उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम को गेहूं, चावल लकड़ी कन्डा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। एसडीएम ने बताया कि पानी, आटा, आलू, माचिस, दी जा चुकी है। जो गांव पानी से घिर चुके हैं उनके ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए लगातार चेताया जा रहा है। बाढ़ पीडि़तों के लिए मण्डी समिति में बेहतर सुरक्षा व सुविधायें दिये जाने का प्रयास किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]