ईद मुबारकः चांद की तस्दीक के साथ बधाइयों का दौर शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबादः गुरुवार देर शाम तक लोग छतों पर चांद की ज्यारत के लिये कोशिश करते रहे, परंतु बादलों के कारण चांद नजर नहीं आया। परंतु देर शाम दिल्ली व अन्य स्थानों पर चांद नजर आ जाने की तस्दीक के बाद यहां भी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुअज्जम अली ने शुक्रवार को ईद की नमाज की घोषणा कर दी गयी।
EED2एक माह तक रोजे रखने के बाद गुरुवार को शाम से ही चांद का इंतजार कर रहे लोग आसमान में बादलों के कारण देर शाम तक चांद देखने की कोशिश करते रहे। विभिन्न मस्जिदों में लोग ईद के ऐलान का इंतजार करते रहे। देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे दिल्ली में चांद दिख जाने की खबरें आने के बाद स्थानीय जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुअज्जम अली ने शुकं्रवार को ईद-उल-फित्र की नमाज की घोषणा कर दी। इसी के साथ शहर में एक दूसरे को ईद-मुबारक कहने और बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]