कमालगंज (फर्रुखाबाद): भगवान राम के चरित्र पर आधारित भागवत को कराने का अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का केन्द्र बना हुआ है। लेकिन आधुनिक पाश्चात्य सभ्यता में बह चुके युवाओं को भागवत की पवित्रता की भी कोई चिंता फिकर नहीं रही। सात दिनों तक भागवत में ढोलक बजाने वाले ढुलकिया गांव की ही किशोरी को बहला फुसला कर भगा लाया। पिता ने ढुलकिया के गांव भोला नगला से पुलिस द्वारा पुत्री व ढुलकिया की बरामदगी करवा ली।
[bannergarden id=”8″]
रामदुलारे पुत्र कालिका निवासी दौलतयारपुर थाना शशीपुर जनपद उन्नाव ने बीते दिन अजीत पुत्र हुकुम सिंह निवासी भोला नगला थाना कमालगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें लिखाया था कि अजीत द्वारा उसकी पुत्री नेहा उम्र 14 वर्ष को 7 अगस्त को शाम चार बजे बहला फुसलाकर ले आया। जिसके बाद पुलिस ने नेहा व अजीत को कमालगंज के ग्राम भोला नगला में बरामद कर लिया। थाने में सौंप दिये गये। अजीत चार माह पूर्व उनके गांव में कल्यान सिंह यादव शास्त्री के साथ भागवत में ढोलक बजाने का काम करता रहा। हफ्ते भर का प्रोग्राम था, जिसमें घर पर आना जाना शुरू हो गया। अजीत बीच में भी घर पर गया। 7 अगस्त को शाम चार बजे पुत्री को बहला फुसलाकर ले आया।
[bannergarden id=”11″]