जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्दश

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने बेसिक शिक्षा कार्यालय फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने मिड डे मील वितरण के आंकड़ों का स्वयं निरीक्षण किया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल को आदेशित किया कि एक सौ अट्ठाइस नवीन विद्यालयों में जहां मिड डे मील अभी नहीं बन रहा है, पन्द्रह अगस्त से बनवाना प्रारंभ कराएं।
dm pawan kumar in bsa office[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी ने कार्यालय में बैठकर सभी बाबुओं और अधिकारियों को एक एक कर बुलाया और वे जो कार्य कर रहे हैं, उसके सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। विद्यालयों की चाहरदीवारी का धन प्रधानाध्यापक और अध्यापकों को दिये जाने के पश्चात भी जिन विद्यालयों में अभी तक चाहरदीवारी नहीं बनवायी है ऐसे लोगों से धन वसूली तुरंत किए जाने एवं उनके विरुद्व कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने बीएसए को आदेश दिये कि जिन विद्यालयों से अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण आदेश दिये कि जिन विद्यालयों से अन्तर्जनपीय स्थानांतरण किये गये हैं और विद्यालय शिक्षण विहींन हो गए हैं। ऐसे विद्यालयों में तुरंत समायोजन कर अध्यापकों की नियुक्ति की जाये। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि भविष्य में कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहने पाये। जनपद के अधिकांश विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। परन्तु अभी तक जिन विद्यालयों में पुस्तक वितरण नहीं हो सका हां फौरन पुस्तकें वितरित की जायें।
[bannergarden id=”11″]
कार्यालय के लेखाधिकारी से इस वर्ष तीस जून को सेवा से अवकाश ग्रहण किये एक सौ छप्पन अध्यापकों के जीपीएफ वितरण एवं अन्य पेंशनरी लाभों के वितरण किये जाने के सम्बंध में जानकारी जब चाही तो उन्हें बताया गया कि अध्यापकों को समस्त लाभ दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]