FARRUKHABAD : चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले लोहिया अस्पताल के चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि लोहिया अस्पताल में उन्हें सफाई कार्य करने के लिए फिनायल व ब्लीचिंग पाउडर तक उपलब्ध नहीं कराया जाता। कर्मचारियों ने लोहिया अस्पताल के अधिकारियों पर सफाई के सामान के नाम पर लाखों के गोलमाल का भी आरोप लगाया है।
चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने जो मांगें रखीं थीं उनको अभी तक निस्तारित नहीं किया गया। 20 प्रतिशत आयकर कटौती, उच्च ग्रेड वेतनमान, बर्दी तथा सिलाई भत्ता आदि का अभी तक निस्तारण नही किया गया है। कर्मचारियों ने मांग की कि हर माह वेतन स्लिप उपलब्ध कराई जाय। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों का जीपीएफ स्लिप बनाने में कितना समय लगेगा, अवगत कराये।
[bannergarden id=”8″]
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कोई भी सफाई हेतु सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जैसे फिनायल एसिड, ब्लीचिंग आदि। केवल पानी से ही लोहिया अस्पताल की सफाई की जाती है जबकि लाखों रुपये का प्रति माह सफाई व्यवस्था हेतु सामान की खरीद की जा रही है।
इस दौरान ओमप्रकाश , मोहम्मद इस्लाम, रामकुमार, राकेश कुमार, तुलसीदास, रमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]