बसपा से टिकट कटते ही महेश राठौर साइकिल पर चढ़ने को तैयार

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजनीति में आया राम, गया राम का दौर बहुत स्पीड पकड़ रहा है। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से नागेन्द्र राठौर को प्रभारी बनाये जाने के बाद हासिए पर आये महेश राठौर ने अपने तार समाजवादी पार्टी से जोड़ लिये हैं। खबर है कि महेश आजम खां से मिलकर समाजवादी पार्टी में कभी भी शामिल हो सकते हैं।
mahesh rathaur[bannergarden id=”8″]
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव को भी क्षत्रिय वोटों के एकजुट करने के लिए नागेन्द्र के मुकाबले एक ठाकुर नेता की तलाश थी। गौरतलब है कि महेश राठौर पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा की टिकट पर अपनी जमानत जब्त करा चुके हैं।
[bannergarden id=”11″]
राजनीति के नये बदलते समीकरणों में जनपद में लगभग आधा दर्जन नेता इधर से उधर होने की फिराक में लगे हैं। कई कांग्रेसियों ने भाजपा से तार जोड़ रखे हैं, तो बसपाई साइकिल की सवारी को प्राथमिकता दे रहे हैं। खासतौर पर सत्ता के दम पर अपनी दुकान चलाने वाले ठेकेदार, दलाल, माफिया टाइप के नेताओं को सत्ता के साथ रहना मजबूरी होती है। ऐसे में बदलती निष्ठा और खुद को बचाने का बनया गया आभा मण्डल कितना कामयाब होगा यह 2014 में साफ हो जायेगा।