फर्रुखाबादः अग्रवाल सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में विवाद की स्थिति बन गयी है। विवाद के दौरान मारपीट में चुनाव अधिकारी से भी धक्का-मुक्की हो गयी। एक पक्ष की और से कोतवाली में दी गयी तहरीर के अनुसार चुनाव में व्यवधान डालने के लिए विरोधियों ने एक मत हो कर मत की और तमंचे लहराते हुए भाग गए| इस घमासान के दौरान वहन मौके पर मौजूद दरोगा अरुण कुमार के बिल्ले तक नुच गए|
[bannergarden id=”11″]
अग्रवाल सभा के त्रिवार्षिक आम चुनाव के दौरान बेईमानी के आरोपों के बीच दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान जबानी जंग के बाद जमकर मारपीट भी हुई। बीच बचाव के दौरान चुनाव अधिकारी के तौर पर मौजूद संजय गर्ग और रोहित गोयल से भी खींचतान की नौबत आ गयी।
घटना के संबंध में उपमंत्री का चुनाव लड़ रहे करुणानिधि अग्रवाल की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय प्रकाश अग्रवाल अपने साथियों पूर्व मंत्री दिलीप अग्रवाल, रचित अग्रवाल, मनोज खन्ना, रिंकू खन्ना, हरिओम खन्ना, अभय खन्ना निवासीगण नया कोटापार्चा आगये और चुनाव में बेईमानी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। विरोध किये जाने पर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें करुणानिधि घायल हो गये। इसी बीच अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी तमंचे लहराते हुए भाग गये व साथ में मतपत्र भी लूट ले गये।
[bannergarden id=”8″]प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विवाद के दौरान चुनाव अधिकारी रोहित गोयल व संजय गर्ग से भी खींचतान हो गयी, परंतु फिलहाल दोनों अपने साथ किसी घटना से इनकार कर रहे हैं। श्री गोयल ने बताया कि आज ही चुनाव प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ कर चुनाव पूर्ण कराया जायेगा।
शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि घायल करुणा निधि का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।