साक्षरता मिशन का ग्राम रोजगार सेवकों व प्रधानों को प्रशिक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : बढ़पुर स्थित ब्लाक में ग्राम रोजगार सेवकों और प्रधानों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो को प्रशिक्षण देकर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया।
bdo mahendra somvanshiबीडीओ महेन्द्र सोमवंशी ने ग्राम रोजगार सेवकों और प्रधानों को संबोधित करते हुए साक्षरता मिशन के बारे में बताया। जिसमें साक्षर भारत योजना के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बेसिक साक्षरता प्रदान करना। वहीं इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी सारक्षरता, बुनियादी शिक्षा में नव साक्षर वयस्कों को बुनियादी साक्षरता से आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करना आदि शामिल था। इसके अलावा सतत शिक्षा, व्यावसायिक व कौशल विकास आदि के बारे में भी बारीकी से चर्चा की गयी।
[bannergarden id=”8″]
श्रीसोमवंशी ने इस दौरान कार्यक्रम का लक्ष्य बताते हुए कहा कि 85 प्रतिशत साक्षरता दर इस अभियान के अन्तर्गत लाना है। पुरुष एवं महिला साक्षरता दर के अंतर को 10 प्रतिशत तक लाना है। पूरे मिशन पर व्यापक चर्चा की गयी। इस दौरान बैठक में आये रोजगार सेवकों को कार्यक्रम की एक सीडी के साथ कार्यक्रम सम्बंधी बुकलेट आदि भी उपलब्ध करायी गयी।
इस दौरान अंजना दुबे, प्रधान पपियापुर अजय, माधुरी, सत्यजीत सिंह, प्रधान पिथूपुर मेहंदिया राजेश राजपूत के अलावा नरेन्द्र सिंह, दयाराम, संतोष, रीनादेवी, शिवशंकर, धर्मेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]