उत्तर प्रदेश के चंदौसी की विधायक लक्ष्मी गौतम एक आईएएस से शादी करेंगी। उनसे विधायक की पहचान अरसे से है। यह खुलासा खुद विधायक के पति दिलीप वार्ष्णेय ने किया है।
दिलीप का कहना है कि 16 जुलाई को विधायक से बात हुई थी। तब कहा था कि वह न तो दिलीप के साथ रहेंगी और न ही मुकुल से कोई संबंध। वह एक तीसरे व्यक्ति से शादी करने जा रही हैं।
लक्ष्मी गौतम और दिलीप वार्ष्णेय की लव स्टोरी तेरह साल पुरानी है। चंदौसी निवासी दिलीप वार्ष्णेय बदायूं के फैजगंज बिसौली में एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे जबकि लक्ष्मी वहीं पास के इंटर कॉलेज में पढ़ा करती थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दोनों में प्यार हुआ और फिर गृहस्थी सजाने का फैसला कर लिया। विधायक बनते ही दोनों के रिश्तों में ऐसी कड़वाहट घुली कि घर का झगड़ा सड़क पर आ गया। खैर पिछले तीन महीने से दोनों अलग रह रहे हैं।
लक्ष्मी गौतम यहां टीडीआई सिटी में रह रही हैं जबकि दिलीप वार्ष्णेय अपने चंदौसी के घर में हैं। दिलीप वार्ष्णेय ने बताया कि लक्ष्मी गौतम से एक व्यक्ति ने 16 जुलाई को उनकी बात कराई थी।
तब लक्ष्मी ने कहा था कि वह न तो उनके साथ रहेगी और न ही मुकुल से कोई संबंध है। वह तीसरे व्यक्ति से शादी करेगी। दिलीप ने बताया कि वह एक आईएएस से शादी करने जा रही है। हालांकि वह कौन है और कहां तैनात है यह वह नहीं बता सके।
मुझे शादी नहीं करनी, बच्चे पालूंगी
जब हमने लक्ष्मी गौतम से उनके पति दिलीप वार्ष्णेय द्वारा शादी के बारे में लगाए जा रहे आरोप पर बात की तो बोलीं, देखिए दिलीप के पास कोई काम नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि वह किसी आईएएस को जानती भी नहीं। उन्हें अपने बच्चे पालने हैं। फिलहाल शादी करने का कोई विचार नहीं है।