छः दिन से बिजली गुल, आक्रोषित नागरिकों ने किया बेबर रोड जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : हुक्मरान अगर अपने अधिकारों का प्रयोग समय पर कर दे ंतो आम जनता को परेशानी होने का प्रश्न ही कहां उठता। घूस और भ्रष्टाचार के इस दौर में बगैर चाय नाश्ता कराये कोई भी कर्मचारी हाथ हिलाने की जहमत नहीं उठाता। नतीजन आम जनता को ही सडकों पर उतरना पड़ता है। जिसके बाद अपनी नौकरी दाव पर लगती देख अधिकारी घंटों की कार्यवाही मिनटों में कर डालते हैं। बात करें बेबर रोड भोलेपुर शांति जूनियर हाईस्कूल के निकट रहने वाले नागरिकों के घरों में पिछले 6 दिनों से अंधेरा पड़ा था। बिजली विभाग के अधिकारी कान पर डेली रखकर बैठ गये थे। मजबूरन कोई रास्ता न देख मोहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर दी तो तत्काल साहब ने ट्रांसफार्मर बदलने का फरमान जारी कर दिया।

transfarmer problem[bannergarden id=”11″]
मोहल्ले वासियों ने पहले तो सीधी उंगली से घी निकालने का प्रयास किया लेकिन जब किसी ने नहीं सुनी तो सड़क पर टेंपो, चारपाई इत्यादि डालकर जाम लगाकर बैठ गये और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पुलिस को हुई तो फतेहगढ़ कोतवाली के एस एस आई जगदीश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ नहीं मानी तो मामला बिजली विभाग के संज्ञान में दिया गया। काफी देर बाद बिजली विभाग के जेई रोहित कनौजिया मौके पर पहुचे और जाम लगाये नागरिकों को समझाने बुझाने लगे। नागरिकों ने बिजली की समस्या को शीघ्र निबटाने की बात कही। मामला बिगड़तता देख जेई ने शाम तक ट्रांसफार्मर बदलवाकर विद्युत व्यवस्था बहाल करने का आस्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुल सका। रिंकू श्रीवास्तव, मनोज, अनुज व रिजवान आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″]