शाम को फर्रुखाबाद में अन्ना का सम्मेलन, देखें रूट चार्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा गुरुवार को फर्रुखाबाद पहुंच रही है। अन्ना हजारे की सभा को लेकर पूर्व सैनिकों और क्षत्रिय समाज के लोगों ने खास जिम्मेदारी ली है। पूर्व सांसद संतोष भारतीय भी जनसंदेश यात्रा के जरिये अपने क्षेत्र में सक्रिय होना चाहते हैं।
Anna sabha
जन लोकपाल और भ्रष्टाचार अन्ना के मुख्य विषय होंगे। अन्ना को सुरक्षित सभा स्थल तक लाने के लिए विशेष रूट तैयार किया गया है|
अन्ना की यात्रा बदायूं से 4 बजे तक पहुंचेगी। गंगापुल घटियाघाट पर उनका स्वागत होगा| अन्ना को सेन्ट्रल जेल चौराहा, रखा चौराहा, जय नारायण वर्मा रोड होते हुए भोलेपुर के रास्ते मधुर मिलन तक लाया जायेगा| आंबेडकर प्रतिमा के पास भी उनका स्वागत होगा| इसके बाद अन्ना मधुर मिलन लान में सभा को संबोधित करेंगे। बैठने के लिए 1500 कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल बीके सिंह भी अन्ना के साथ ही जनतंत्र यात्रा में आ रहे हैं। अन्ना 25 की रात को डाक बंगले में रुकेंगे और 26 को सुबह कई प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। फर्रुखाबाद में इससे पहले गत 1 नवंबर को अरविन्द केजरीवाल ने यहां ऐतिहासिक सभा को संबोधित किया था। उसमें तो खासतौर से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा था। सभा स्थल पर तीन क्षेत्राधिकारी, पांच थानाध्यक्ष, बीस उपनिरीक्षक, डेढ़ सेक्शन पीएसी, आधा सैकड़ा सिपाही की तैनाती की गई है। निरीक्षण भवन में सुरक्षा गार्द के अलावा क्षेत्राधिकारी मौजूद रहेंगे। अन्ना को महाराष्ट्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।