अपराध समीक्षा बैठक्‍: रमजान व कावंड़ मेला के लिये प्रशासन सतर्क

Uncategorized

फर्रूखाबाद: गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी रमजान एवं सावन माह को देखते हुये कानून व्यवस्था की बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था कायम रखना प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है अत: सभी को अपने अपने क्षेत्रों के सम्वेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों का समय समय पर निरीक्षण करके उस पर नजर रखें।

[bannergarden id=”11″]SP DMउन्होने आगे कहा कि थानाध्यक्ष खासतौर पर यह ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में निवास कर रहे अराजक तत्व किसी साम्रदायिक दंगें को भड़काने के लिये कोई रणनीति तो नहीं वना रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोतवाली प्रभारी थानाध्यक्ष क्षेत्राअधिकारी और उप जिलाधिकारी विशेषता सिंघीरामपुर, घटियाघाट, ढाईघाट सहित जिले के सभी गंगा घाटों पर जहां जिले की सीमा में कांवरिये प्रवेश करते हैं बहां से निकलकर गंगा जी का जल भरते हैं इन सभी मार्गोंं की कड़ी निगरानी की जाये अनावश्यक रूप से कांवरियों द्वारा डी जे न बजाया जाये। किसी प्रकार की अराजकता फैलाने बाले तत्वों पर पूर्व से नजर रखी जाये और उसके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को सभी घाटों पर रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। घाटों पर गोताखोरों नावों का भी इंतजाम रखा जाये। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्षों एवं क्षेत्राअधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने अपने संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करते रहें। क्षेत्र की गांव सुरक्षा समितियों की बैठक बुलाकर उन्हें सक्रिय करें। वैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकरी कराई।
[bannergarden id=”8″]