विकास शुल्‍क निधि से होगा घटियाघाट चौराहे का सुंदरीकरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र में भवन निर्माण के लिये नियत प्राधिकारी से मानचित्र स्‍वीकृत कराने के लिये लगने वाले निर्धारित विकास शुल्‍क की एक करोड़ दस लाख रुपये की धनराशि से कराये जाने हेतु तीन कार्यों को स्‍वीकृति प्रदान की है। इनमें घटियाघाट चौराहे के सुदरीकरण के अतिरिक्‍त वहां पर शौचालय की मरम्‍मत व एक रैनबसेरा बनाये जाने के लिये 59 लाख रुपये, कादरी गेट चौराहे पर नाली निर्माण एवं फुटपाथ के लिये 35 लाख व फतेहगढ के मोहल्‍ला बंधैआ में रघुनाथ के घर से सत्‍यनरायन के घर तक व रामकिशोर के प्‍लाट से नरेंद्र सिंह के प्‍लाट तक नाली व पेवर ब्रिक के कार्य के लिये 21 लाख रुपये की धनराशि स्‍वीकृति प्रदान की है।

अवर अभियंता नियत प्राधिकारी एमके मिश्रा ने बताय कि घटियाघाट पर एक ऊंची वाच टावर बनाये जाने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है, जिसका उपयोग नहान व पर्वों पर भारी भीड़ के समय दूर तक नजर रखने के लिये किया जा सकेगा। इसके लिये अलग से एस्‍टीमेट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष स्वीकृति हेतु पत्रावली भेजी जायेगी।