FARRUKHABAD : विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रशासन द्वारा लोगों में कम जनसंख्या के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली गयी। रैली में स्कूलों के छात्र छात्राओं के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया। फतेहगढ़ स्टेडियम से जिलाधिकारी पवन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुआ.
फतेहगढ़ के मुख्य मार्गों से होती हुई रैली अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची। जहां पर मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने छोटा परिवार, सुखी परिवार का पाठ पढ़ाया। रैली के दौरान छात्र छात्रायें व एनसीसी कैडेट हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकायें व बैनर लेकर लोगों को जागरूक करते रहे। हल्की बारिश में बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रैली के दौरान जगह जगह कीचड़ व गंदगी से गुजरना पड़ा।
वहीं प्रशासन द्वारा रैली के नाम पर भले ही मोटी रकम खर्चे में जोड़ दी हो लेकिन रैली में शामिल बच्चों को मात्र एक रुपये वाले बिस्किट के पैकिट व कुरकुरे से ही निबटा दिया गया। जिससे बच्चे भूखे तिलमिलाते नजर आये। रैली के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य शिक्षक व डाक्टर मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″]