FARRUKHABAD : बीते कुछ दिनों से चल रही भारी विद्युत कटौती को लेकर व्यापारी आक्रोषित हो गये। मिश्रा गुट के व्यापारी नेताओं ने दोपहर बाद घुमना पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर ज्ञापन लिया। व्यापारियों ने 24 घंटे का समय प्रशासनिक अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिया है।
व्यापार मण्डल के वरिष्ठ नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के साथ मिश्रा गुट के व्यापारी बिजली कटौती से हो रही समस्या के विरोध में सड़कों पर उतरे। घुमना पर व्यापारी सड़क के बीचो बीच बैठ गये और सड़क पर रखे डिवाइडर को आड़ा तिरछा लगा दिया। जिससे दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया। मौके पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर व्यापारियों से ज्ञापन लिया।
[bannergarden id=”11″]
व्यापारी नेता इकलाख खान ने बताया कि व्यापारियों ने मांग की है कि रात में 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक व शाम 12 बजे से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाये। इसके लिए व्यापारियों ने लिखित रूप से 24 घंटे का समय मांगा है। इकलाख ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो 15 जुलाई को मशाल जुलूस, 16 जुलाई को प्रदर्शन व 17 को सम्पूर्ण बाजार बंद करा दिया जायेगा। जिसका जिम्मेदार प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन होगा। इस मौके पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी के अलावा डा0 दिनेश अग्निहोत्री आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।