मुलायम हुए बेनी: PM बने तो सबसे पहले माला पहनाऊँगा- बेनी

Uncategorized

Beniगोंडा: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर हमेशा बरसने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के तेवर रविवार को थोड़ा नरम नजर आए। उन्होंने मुलायम को अपना पुराना दोस्त बताया। उन्होंने यह तक कह डाला कि यदि मुलायम प्रधानमंत्री बनते हैं तो सबसे पहले मैं ही उन्हें माला पहनाउंगा।

गोंडा में मीडिया के सवालों का जवाब देते समय कांग्रेस हाईकमान की सख्ती का असर केंद्रीय इस्पात मंत्री पर साफ दिखा। उन्होंने कहा कि काश! मैं दस साल पहले गोंडा आ गया होता तो इसकी तस्वीर बदल जाती। खैर, अब मैं वापस जाने वाला नहीं हूं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नवीनीकृत उप डाकघर पर प्रोजेक्ट एरो का लोकार्पण करते हुए वर्मा ने कहा कि वह इस विभाग के 18 साल पहले मंत्री रह चुके हैं। आज बड़े सौभाग्य का दिन है कि मैं इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि डाक विभाग का इतिहास बहुत पुराना है। एक समय डाकिया दस से बीस किलोमीटर पैदल चलकर डाक बांटने जाता था। लोगों को चिट्ठी का इंतजार रहता था। उस समय डाकिए की गांव में अलग पहचान होती थी। अंग्रेजों के जमाने से यह विभाग बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसमें बैकिंग सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। यह लोगों को अच्छी सुविधाएं देगा। लोगों का मनोबल बढ़ाएं लोग इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े। उन्होंने कहा कि वह इस मंच से राजनीति की बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनकी कामना है कि विभाग तरक्की के रास्ते पर कदम बढ़ाए।