डीएम एसपी का कमालगंज थाने का औचक निरीक्षण, एचएस रजिस्टर में फोटो न देख डीएम-एसपी खफा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज में जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार को एक साथ देखते ही थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कान खड़े हो गये, सल्यूट व जय हिन्द के साथ ही पुलिसकर्मी अपनी टोपी संभालते नजर आये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से थाने में अभिलेखों का निरीक्षण किया। हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य का फोटो न देख डीएम व एसपी ने थानाध्यक्ष से नाराजगी जतायी व फोटो लगाने की हिदायत दी।

[bannergarden id=”11″]KML

थानाध्यक्ष महपत गौर ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 112 हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। जिनमें से 100 अपराधी क्षेत्र में ही उनके संज्ञान में हैं लेकिन 9 गायब हैं। वहीं 3 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का कोई अता पता नहीं है। जिलाधिकारी पवन कुमार व एसपी जोगेन्द्र सिंह जब एचएस रजिस्टर देख ही रहे थे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिस्ट्रीशीटर अल्लारख्खा के नाम के आगे फोटो न लगा देख डीएम व एसपी खफा हो गये। तत्काल उसका फोटो लगाने के निर्देश दिये। जिसके बाद एसपी ने ग्राम सुरक्षा कमेटी का रजिस्टर का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि रजिस्टर को दोबारा से बनायें, जो लोग मर चुके हैं उन्हें हटाकर नये लोगों को जोड़ लिया जाये। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये रखें।

[bannergarden id=”8″]

जिसके बाद डीएम एसपी ने पुलिस कर्मियों के बैरिकों का मुआयना किया। इस दौरान बैरकों की हालत खराब देखी तो थानाध्यक्ष ने बताया कि दोबारा बैरिकें बनवाने के लिए लिखकर भेज दिया है जल्द ही दोबारा बनवा दी जायेगी। सबसे खराब गांव का नाम पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कमालगंज में सबसे खराब गांव दरौरा है। सिनौली गांव का 8 नम्बर रजिस्टर का मुआयना किया। एसपी ने मैस में खाने का मीनू भी देखा और पूछा कि खाना किससे बनाते हो। तो बताया गया कि खाना गैस से ही बनता है।