शौचालयों व इंदिरा आवासों की हकीकत जान डीएम हैरान

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव के साथ मोहम्मदाबाद ब्लाक के विकास कार्यों की हकीकत जानने ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों व सचिवों एवं एडीओ पंचायत तथा अन्य ब्लाक स्तर कर्मियों से ग्राम सभा वार विकास कार्यों की प्रगति के विषय में जब जानकारी की तो उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि अधिकांश ग्राम सभाओं में शौचालयों तथा इंदिरा आवासों का निर्माण दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष अधूरा है।

dm pawan kumar1[bannergarden id=”8″]

उन्होंने ग्राम सभा जल्लापुर, अर्जुनपुर, नदौरा, अलावलपुर के सचिवों से जब इंदिरा आवास और शौचालय के निर्माण की प्रगति के सम्बंध में पूछा तो अधिकांश ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण तथा इंदिरा आवास का काम शुरू ही नहीं हो सका था। इस पर जिलाधिकारी ने इन ग्राम पंचायतों के सचिव प्रमोद शुक्ला, कपिल देव त्रिपाठी, तथा अजीत पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं उनके वेतन के आहरण पर रोक लगाते हुए दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप शौचालय एवं इंदिरा आवास एक सप्ताह में बनवाये जाने के कड़े निर्देश दिये।

[bannergarden id=”11″]

जिलाधिकारी ने बीडीओ रामनरायन मिश्र को आदेशित किया कि इन सचिवों से समस्त कार्य पूर्ण करा कर तथा इनको 4 जुलाई को कैंप कार्यालय में साथ लाकर प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लोहिया आवास, इंदिरा आवास, मनरेगा के कार्य तथा ग्रामीण शौचालय के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करायें। यदि इनमें किसी कर्मचारी या अधिकारी ने शिथिलता बरती तो उसके विरुद्व निलंबन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।