फर्रुखाबाद: नगरपालिका सभाकक्ष में बैठक/शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सपाई मुलायम सिंह और आजम खां के चित्र वाला एक बैनर लगाना चाहते थे पर अध्यक्ष ने सदन में ऐसा बैनर लगाने की अनुमति नहीं दी। कुछ तो पहले ही रुवासे थे ऊपर से आ गए भैया| बसपाई पालिका अध्यक्ष से शपथ न लेने का एलान एक दिन पहले ही कर चुके सपाई बैनर न लगाने देने से और खफा हो गए| वैसे बदलते राजनीति दौर में सरकारी कार्यक्रमों में जय भीम कहना या मायावती के साथ काशीराम की फोटो पिछली सरकारों में देखी जाती रही है| सरकारी कार्यक्रमों को राजनैतिक डालो के झंडे वाले रंग में रंगना पहले भी था अब भी है| मगर सदन के अन्दर राजनैतिक दल का चुनाव चिन्ह कम से कम तो कहीं लगाया जाता| खालिस सपाइओ ने झंडे के साथ चुनाव चिन्ह भी छपवा दिया और यहीं पर चूक हो गयी| और साइकिल के कारण बैनर न लग सका| समझने की बात इतनी सी है| जरा दिमाग लड़ा दिया होता तो बैनर भी वहीँ टंगता जहाँ सपाई चाहते|
बाद में बैनर को बाहर बरामदे में ही लगाकर काम चलाना पड़ा|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]