फर्रूखाबादः हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू युवा वाहिनी ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली इस दौरान कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि दोनो ही सरकारे पूरी तरह से तीर्थ स्थलो पर फंसे हजारो लोगो को बचाने मे हीला हवाली कर रही है। लोगो को पीने के लिये पानी नही मिल रहा खाने के लिये भी उचित व्यवस्था नही है। इसके विरोध मे कार्यकर्ता शाम को चौक पर एकत्र हो गये और जाम लगा कर नारेबाजी कि। बाद मे पुतला भी फूक दिया।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी के नेतृत्व मे दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता चौक पर एकत्र हुये और देखते ही देखते चौक पर सीढ़ी आदि डालकर जाम लगा दिया। जिसके बाद मामले कि सूचना पुलिस को दी गयी इससे पूर्व ही एसडीएम मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओ ने उन्हे ज्ञापन भी सौपा । अधिकारियो के जाने के बाद केन्द्र सरकार का पुतला भी फूक दिया। इस दौरान काफी लम्बा जाम भी लग गया। राहगीरो को रोकते समय कार्यकर्ताओ का विवाद भी जमकर हुआ।
इस दौरान प्रमोद द्विवेदी,मोहित दीक्षित, गोविन्द अग्निहोत्री, अमित पाठक, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, राघव दत्त मिश्रा, श्या मजी रस्तोगी, अतुल शंकर, संजू शर्मा आदि मौजूद रहे।