FARRUKHABAD : कोई चेले के लिए परेशान तो कोई गुरू को महा गुरू बनाने में तुला। ऐसा ही कुछ इन दिनों मुकेश राजपूत व भूदेव राजपूत के बीच में चल रहा है। एक तरफ भूदेव राजपूत अपने गुरू रामबख्श वर्मा को लोकसभा की टिकट दिलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर मुकेश के विरोध में उतर आये हैं तो वहीं मुकेश को अपने गुरू पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से पूरी आशा लगी हुई है। इसी क्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव अपने कुछ खास सहगिर्दों को लेकर बाबू कल्याण सिंह के दरबार में पेश हुए और रामबख्श वर्मा को टिकट देने के विषय में बातचीत की।
[bannergarden id=”8″]
मुकेश राजपूत कल्याण सिंह के खास अनुयायियों में से एक हैं और संभावना जतायी जा रही है कि फर्रुखाबाद की टिकट बाबू कल्याण सिंह के इशारे पर ही मिलेगी। पहले भूदेव राजपूत, रामबख्श वर्मा का समर्थन कर मुकेश राजपूत का खुलेआम विरोध कर चुके हैं, उन्होंने चुनौती भरे शब्दों में कह दिया था कि मुकेश के पास लोकसभा में वोट ही कहां। लगातार अपने अपने प्रयासों में कामयाबी हासिल करने के लिए भूदेव ने इसी मामले के सम्बंध में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से भेंट की।
[bannergarden id=”11″]
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूदेव के साथ में परशुराम वर्मा, बाबूराम वर्मा व अन्य कई लोधी समाज के महत्वपूर्ण लोग साथ में थे। कल्याण सिंह ने लोधी नेताओं की बात सुनने के बाद उनकी बात पर विचार करने का आश्वासन दिया है। भूदेव के कल्याण से तार जोड़ने के इस क्रम में रामबख्श वर्मा के खेमे में कुछ उत्साह की स्थिति जरूर पनप गयी है। लेकिन अभी इस मुलाकात का नतीजा आना बाकी है।