डीआईओएस नंदलाल यादव के निलंबन पर हाईकोर्ट का ‘स्‍थगनादेश’

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के यहां विगत 25 मई को हुए लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में अव्‍यवस्‍था के आरोप में निलंबित चल रहे जिलाविद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव को उच्‍चन्‍यायालय से राहत मिल गयी है। न्‍यायालय ने उनके निलंबन आदेश को स्‍थगित कर दिया है।

Dios nand lalविदित है कि विगत 25 मई को यहां क्रिश्‍चियन कालेज ग्राउंड पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों संपन्‍न छात्रों को लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान गलत नंबर का लैपटॉप मुख्‍यमंत्री के हाथों में पहुंच जाने के कारण अव्‍यवस्‍था फैल गयी थी। जिसके चलते मुख्‍यमंत्री को लगभग दस मिनट तक छात्रों के बीच खड़े रह कर सही नंबर के कंप्‍यूटर के आने तक इंतजार करना पड़ा था। इससे खफा हो कर मुख्‍यमंत्री ने लखनऊ पहंचते ही कमिश्‍नर कानपुर को तत्‍काल पद से हटाकर प्रतीक्षा में कर दिया था, जिलाधिकारी फर्रुखाबाद व माध्‍यमिक शिक्षा सचिव को चेतावनी जारी कर दी गयी थी व डीआईओएस फर्रुखाबाद नंद लाल यादव को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। तब से श्री यादव लगातार निलंबित चल रहे थे।
बुधवार प्राप्‍त जानकारी के अनुसार श्री यादव की ओर से उच्‍चन्‍यायालय इलाहाबाद में की गयी याचिका के क्रम में न्‍यायाल ने उनके निलंबन को अग्रिम आदेशों तक के लिये स्‍थगित कर दिया है। श्री यादव ने दूरभाष पर सूचना की पुष्‍टि करते हुए बताया कि अभी आदेश की प्रति प्राप्‍त नहीं हुई है। आदेश की प्रति प्राप्‍त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।