FARRUKHABAD : मंगलवार को होने वाले गंगा दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार ने गंगा तट पर पहुंचकर गंगा जाने वाले रास्तों पर से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उन्होंने दुकानें लगाये लोगों को निर्देश दिये कि वह लोग अपनी दुकानें रास्ते से हटाकर लगायें जिससे कि श्रद्धालुओं से जाम न लगे।
विदित हो कि गंगा दशहरा व पूर्णिमा जैसे पर्वों पर गंगा तट घटियाघाट पर गंगा नहाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। जिससे गंगा तट जाने वाले रास्तों व मुख्य मार्ग पर जाम लग जाता है। जाम लगने की आशंका को भांपकर प्रशासन एक दिन पहले ही चौकन्ना हो गया है। शाम तकरीबन चार बजे ही सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार ने गंगा तट घटियाघाट पर लगने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रास्ते पर कोई भी दुकान भूल से भी न लगाये। इसके साथ ही उन्होंने गंगा स्नान करने वालों के लिए वैरीकेटिंग इत्यादि की भी व्यवस्था देखी।
[bannergarden id=”11″]