पट्टा आवंटन में फायरिंग व पथराव, एसडीएम-तहसीलदार खिसके

Uncategorized

FARRUKHABAD : पट्टों को लेकर प्रधानों द्वारा अपनी ही पंचायतों के ग्रामीणों से अच्छी खासी धन उगाही करने की बात कोई नई नहीं है। पट्टे देने को लेकर छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक कइयों के हाथ काले हैं। इस पूरे घूसतंत्र में आम जनता पिसती है। रुपये देने के बाद भी जब पट्टे की भूमि नहीं मिलती तो फिर मजबूर ग्रामीण किसकी शिकायत करे। जिसकी शिकायत जांच वही करे। पट्टे आवंटन के एक मामले में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम लोहापानी में प्रातः से ही एसडीएम व तहसीलदार पहुंच गये। आवंटन की घोषणा के समय दो पक्ष आपस में ऐसे भिड़े कि जमकर फायरिंग और पथराव हो गया। फायरिंग होते देख प्रशासनिक अधिकारी मौके से खिसक गये और पुलिस ने फायरिंग के आरोपी दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया। फिलहाल थाना मऊदरबाजा में लोहापानी निवासी शिवतेश ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

harnam satendra[bannergarden id=”11″]

बुधवार प्रातः तकरीबन 12 बजे एसडीएम भगवानदीन, तहसीलदार सरोज कुमार, कानून गो रामगुलाम, लेखपाल विजयपाल पट्टा आवंटन के लिए लोहापानी पहुंचे। कार्यक्रम लोहापानी के प्राइमरी विद्यालय में रखा गया था। शिवकेश पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम लोहापानी, मानसिंह पुत्र सियाराम, राजकुमार पुत्र हरीसिंह, सर्मेन्द्र पुत्र हरीसिंह, जयवीर पुत्र बनवारीलाल, रामनरेश पुत्र मैकूलाल निवासी लोहापानी व अन्य ग्रामीणों व प्रधान राजेन्द्र सिंह पाल पुत्र रामलाल, श्यामपाल पुत्र रामलाल, रीतेश उर्फ गोपाल पुत्र ऋषीपाल निवासी परतापुर तराई, हरनाम पुत्र नानकचंद, रतन सिंह पुत्र महेशचन्द्र निवासी नगला छगन, सत्येन्द्र पाल पुत्र रामप्रकाश, राजेश पुत्र महेन्द्र सिंह, पिन्टू पुत्र छोटेलाल निवासी नगला बेनी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। । एसडीएम ने पट्टा आवंटन शुरू किया तो कइयों का नाम ही नदारद था। मौके पर मौजूद ग्रामीण अबधेश व शिवकेश ने इसका विरोध शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि प्रधान ने पट्टा दिलाने को लेकर 25 हजार से लेकर 50 हजार तक की रिश्वत ग्रामीणों से ली है। फिर उनका नाम आवंटन लिस्ट में क्यों नहीं। इतना कहते ही मौके पर मौजूद प्रधान राजेन्द्र पाल से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में एसडीएम व तहसीलदार के सामने ही मारपीट शुरू हो गयी।

[bannergarden id=”8″]

इस पर पहले से ही असलहों से लैस प्रधान समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते ही मौके पर भगदड़ मच गयी। इसके बाद जमकर पथराव भी हुआ। फायरिंग होते देख एसडीएम व तहसीलदार मौके से खिसक गये और प्रधान राजेन्द्र पाल को भी अपने साथ ले गये। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को मामले की सूचना दी गयी। उस समय थानाध्यक्ष फतेहगढ़ आये हुए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष के चालक आर सिंह यादव व हमराही शान मोहम्मद ने फायरिंग कर भाग रहे आरोपी हरनाम राजपूत निवासी नगला जगन भिड़ौर व सत्येन्द्र नागर निवासी मनी नगला को दबोच लिया।

हरनाम इससे पूर्व बीती दीपावली को सर्राफा व्यापारी से नेकपुर पुल पर लूटपाट के आरोप में जेल भी जा चुका है। फिलहाल दोनो आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है।

उपजिलाधिकारी कायमगंज भगवानदीन वर्मा ने बताया कि पट्टों की जांच के लिए मौके पर तहसीलदार के साथ में गये हुए थे। वहां पर ग्रामीणों के दो पक्षों में विवाद के बाद बाहर कुछ लोगों में पथराव हो गया। इस सम्बंध में पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जाता है कि गांव में चुनावी रंजिश है। इसी के चलते वहां जातीय तनाव उत्पन्न हो गया। कुल 73 पट्टों की सूची थी। जिनको खुली बैठक में पढ़कर सुनाया गया। इसमें कुछ अपात्र भी पाये गये हैं। उनके पट्टे निरस्त करके पात्रों के नाम पट्टे आवंटित किये जायेंगे।