विद्युत शवदाह गृह: प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अर्द्धजल समाधि का ड्रामा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में घटियाघाट तट पर विद्युत शवदाह गृह बनवाने की मांग पर अड़े लक्ष्मण सिंह व उनके एक दर्जन समर्थक बीते तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं। शुक्रवार को एसडीएम सदर राकेश कुमार व तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी एक नहीं मानी। प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए लक्ष्मण सिंह समर्थकों के साथ गंगा में कमर तक पानी में अर्द्धजल समाधि के लिए घुस गये। इस बहाने आंदोलन भी हो गया और गर्मी से राहत भी मिल गयी।

[bannergarden id=”8″]

Luxman Singhविदित हो कि जनपद के गंगा तट घटियाघाट पर दूर दराज से स्नानार्थियों के अलावा जनपद व अन्य जनपदों से शवों को दफनाने के लिए लाया जाता है। जिससे गंगा तट पर काफी गदंगी का साम्राज्य है। गंदगी को साफ करने व विद्युत शवदाहगृह बनवाने की मांग पर डटे सर्वोदय मण्डल के नेता लक्ष्मण सिंह ने बीते बुधवार से घटियाघाट बंधा स्थित ऋषि आश्रम पर हवन पूजन के साथ ही अनशन पर बैठ गये। बीते तीन दिनों से अनशन कर रहे लक्ष्मण सिंह की हालत बिगड़ने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों के न चेतने पर लक्ष्मण सिंह ने गंगा के कमर तक पानी में घुसकर अर्द्धजल समाधि का ड्रामा रच डाला।

[bannergarden id=”11″]

जिसकी सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर ने लक्ष्मण सिंह व उनके समर्थकों को मौखिक आश्वासन के बाद अनशन तुड़वाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लिखित आश्वासन दे दें तो वह अनशन तोड़ देंगे। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शासन को विद्युत शवदाह गृह बनवाने के लिए लिख दिया है। यदि शासन स्तर से विद्युत शवदाह गृह की मंजूरी मिल जाती है तो वह लगवा दिया जायेगा। जिससे लिखित आश्वासन न मिलने के कारण लक्ष्मण सिंह ने अपना अनशन जारी रखा।

//