लैपटॉप वितरण में गड़बड़ी हुई तो कमिश्नर, डीएम जिम्मेदार

Uncategorized

Akhilesh Laptop Farrukhabad1लखनऊ : कार्यवाहक मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करायें। वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को लैपटॉप सुगमता से उपलब्ध हो सकें। यदि कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में किसी तरह की असुविधा हुई तो संबंधित मंडलायुक्त और जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे। 29 मई को मुख्यमंत्री वाराणसी और तीन जून में गाजियाबाद में छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे।

[bannergarden id=”8″]
सोमवार को यहां सचिवालय एनेक्सी में मंडलायुक्तों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि 12वीं पास छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे वितरण कार्यक्रम के आयोजन की पूरी समीक्षा करने के बाद आयोजन की तारीख से एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल का मुआयना जरूर कर लें। विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था के साथ उन्हें उच्च कोटि का नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाए। गर्मी को देखते हए कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, पंखे व कूलर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। लैपटॉप वितरण में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पंक्ति प्रभारी के साथ आवश्यक अधीनस्थ स्टाफ तैनात किये जाएं ताकि छात्रों को उनकी सीट पर ही समय से लैपटॉप वितरित हो सकें।

[bannergarden id=”11″]