फर्रुखाबाद: जम्मू कश्मीर सीमा पर शहीद सैनिक के शव को शुक्रवार को उसके पैतृतक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। राजपूत रेजीमेंट से गयी सैन्य टुकड़ी ने 21 फायरों के साथ शहीद साथी को सलामी दी।
[bannergarden id=”8″]
विदित है कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ग्राम ऊगरपुर गोंडा निवासी चिरौंजी लाल श्रीवास्तव के 28 वर्षीय पुत्र सर्वेंद्र की जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दुर्ग मुल्ला में एक वर्ष से तैनाती थी। सर्वेंद्र सिंह सेना में ड्राइवर था। वह सीमा पर तैनात टुकड़ी के लिये पानी की अपूर्ति लेकर ट्रक से जा रहा था। तभी अचानक उसका ट्रक एक गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में सर्वेंद्र शहीद हो गया। गुरुवार देर शाम शहीद का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा। यहां पर शुक्रवार को फतेहगढ स्थित आरआरसी सेंटर से सैनिकों की टुकड़ी ने पहुचं कर शहीद के शव पर तिरंगा चढाया व पुष्पचक्र अर्पित किये। सैनिकों ने 21 बंदूकों से फायर कर सैनिक को सलमी दी। इस दौरान सैन्य बैंड ने राष्ट्रप्रेम की धुन भी बजायी।
[bannergarden id=”11″]