कानपुर. अपने ही महकमे के दरोगा की लड़की से इश्क लड़ाना कानपुर के एक आशिक मिजाज पुलिस वाले को काफी भारी पड़ा। पिछले दो महीने से एक लड़की को परेशान कर रहे मजनूं बने एक पुलिस वाले की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी। इश्क में पागल हुए पुलिसकर्मी को लड़की का प्यार तो दूर हमदर्दी भी नहीं मिली, हां नौकरी से जनाब निलंबित जरूर हो गए।
‘मैं पुलिस महकमे में हूं। बर्रा थाने में तैनात हूं। मुझे तुमसे बात करनी है, क्योंकि तुम मुझे अच्छी लगती हो। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, सो आई वाना टॉक टू यू। प्लीज़ कॉल मी 8960795330।’ जी हां, बर्रा थाने में तैनात एक आशिक पुलिस वाले गजेन्द्र सिंह ने यही लिख कर एक छात्रा को दिया था। छात्रा के मुताबिक, पिछले दो महीने से गजेन्द्र उसे परेशान कर रहा था। वह कई बार उसको इन सब फ़ालतू चीजों के लिए मना कर चुकी थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
[bannergarden id=”8″]
बर्रा इलाके की रहने वाली छात्रा मंगलवार की शाम अपनी सहेली के साथ गोविंदनगर इलाके से टीईटी का कोचिंग करके वापस जा रही थी, तभी रास्ते में सिपाही गजेन्द्र सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया। उसे एक पर्ची थमाते हुए बोला कि इसमें मेरा टेलीफोन नंबर लिखा है। प्लीज़ हमें इस नंबर पर काल करो।
सरेराह सिपाही की इस हरकत से नाराज़ छात्रा ने भी हौसला दिखाते हुए उसकी पिटाई बीच रास्ते में ही शुरू कर दी। अब लड़की के हाथों मजनूं की पिटाई हो और पब्लिक अपना हाथ साफ़ ना करे, ये भला कहा संभव है।
मामले की गंभीरता भांपते हुए आशिक मिजाज सिपाही ने वहां से भागने में ही भलाई समझी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पब्लिक ने सिपाही गजेन्द्र की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों की बारिश तो हुई ही, बैट और हाकी से भी लोगों ने खूब पिटाई की। करीब पंद्रह मिनट की पिटाई से वह बेहोश हो गया। पार्षद ने पब्लिक के बीच से उसे निकालकर घर पहुंचाया।
[bannergarden id=”11″]
मामले की गंभीरता भांपते हुए आशिक मिजाज सिपाही ने वहां से भागने में ही भलाई समझी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पब्लिक ने सिपाही गजेन्द्र की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों की बारिश तो हुई ही, बैट और हाकी से भी लोगों ने खूब पिटाई की। करीब पंद्रह मिनट की पिटाई से वह बेहोश हो गया। पार्षद ने पब्लिक के बीच से उसे निकालकर घर पहुंचाया।
इश्क के चक्कर में पिटे गजेन्द्र को महबूबा की हमदर्दी या प्यार तो मिला नहीं, हां पुलिस अधिकारियों ने उसे निलंबित जरूर कर दिया। बर्रा थाने के एसएचओ के मुताबिक, गजेन्द्र ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके रखा हुआ है। उसके घर पर भी ताला लगा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।