फर्रुखाबाद: शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये तैयारियों के जायजे के बाद डीआई आरके चतुर्वेदी ने पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम में आने वालों को अपने साथ काला रुमाल या रुपट्टा न लाने देने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले महत्वपूर्ण व्याक्तियों और मंत्रियों की कारों की भी सुरक्षा की द्रष्टि से तलाशी लेने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। डीएम पवन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले अभ्यर्थियों के साथ शालीनता से पेश आने के विशेष हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि बिना पास के किसी भी व्यक्ति को पंडाल या मंच तक न जाने देने के भी निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये हो रही तैयारियों के अंतिम चरण में अधिकारियों ने बारीकी से जायजा लिया। कई दिनों से यहां डेरा डाले डीआईजी राम कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह व डीएम पवन कुमार के साथ क्रिश्चियन कालेज स्थित कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हों ने कार्यक्रम में व्यवस्था् व सुरक्षा के लिये लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। श्री चतुर्वेदी ने विशेष रूप से कार्यक्रम में आले वाले के पास काला रुमाल, कपड़ा या रुपट्टा आदि न होने की पुष्टिद कर लेने की हिदायत दी। कार्यक्रम में आने वाले प्रमुख व्यक्ति्यों और यहां तक कि मंत्रियों तक के वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग करने से न हिचकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों व अन्यं व्याक्तिमयों के साथ शालीनता से पेश आने व अपना रवैया सहयोगात्मेक बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा या व्यक्ति त्रुटिवश किसी गलत सीट या स्थान पर बैठ गया है तो यह हमारी व्यवस्था की खामी है, इसलिये संबंधित पर झुंझलाये बिना उसे विनम्रतापूर्वक सही स्थांन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंडाल में विभिन्न भागों में प्रवेश के लिये अलग अलग पास वितरित किये जा रहे हैं। किसी भी अनाधिकृत वयक्ति को प्रवेश की अनुमति न दें।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]