चेन्नई में रेडः लड़कियों की सप्‍लाई भी करते थे बुकीज, वेश्‍याओं के साथ हमबिस्‍तर हुए थे श्रीसंथ और चंदीला!

Uncategorized

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग कर लाखों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ने वाले श्रीसंथ और अजीत चंदीला को लड़कियां भी सप्लाई की जाती थी। इसका खुलासा उनकी फोन कॉल्स खंगालने से हुआ है। यह दावा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने किया है। श्रीसंथ ने पकड़े जाने के बाद कहा कि उनसे गलती हो गई। गुरुवार को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्होंने एक मलयालम टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनसे गलती हो गई है। शुक्रवार को तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए कई जगहों पर छापे मारे।
BUKKIES
आईपीएल के फिक्स खिलाड़ी एक ओवर के लिए सिर्फ 60 लाख रुपये से ही तैयार नहीं होते थे। वे इसके लिए बुकीज से लड़कियां भेजने की भी डिमांड करते थे। फोन टैपिंग से से हुए खुलासे के मुताबिक कम से कम तीन में से दो खिलाड़ियों को लड़कियां भेजी गई थीं।

पुलिस ने इनकी बातचीत रिकॉर्ड की तो पता चला कि दो बुकी मानन और चंद ने श्रीसंथ और चंदीला के लिए उनके होटलों में लड़कियां भी भेजी थीं। ऐसा उन्होंने कम से कम तीन बार किया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बुकीज और क्रिकेटरों के बीच बातचीत में कई बार लड़कियों को भेजने का उल्लेख मिलता है।

[bannergarden id=”8″]
बातचीत से पता चलता है कि राजस्थान रॉयल्स का तीसरे खिलाड़ी भी बुकीज की ओर दी जा रही सुविधाओं का मजा ले रहा था। हालांकि इस खिलाड़ी के सीधे तौर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। बीजू उर्फ जीजू नाम का बुकी इन सुविधाओं को उपलब्ध कराता था। इसमें से एक बुकी तो पिछले साल तक राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाज था। गुरुवार तड़के जब दिल्ली पुलिस ने श्रीसंथ और बीजू को मुंबई के खार इलाके से पकड़ा था तब भी वह लड़कियों के साथ थे। ये दोनों अलग-अलग गाड़ियों से आरजी नाइटक्लब भी गए थे।

[bannergarden id=”11″]

अखबार के मुताबिक दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने भी इस बात को माना था कि दोनों खिलाड़ियों के पास लड़कियां भेजी जाती थीं। लेकिन इन लड़कियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल नहीं होने पर पुलिस ने इन पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि इसे सलमान नाम का शख्स दुबई से ऑपरेट कर रहा है। मार्च में पुलिस ने गृह मंत्रालय से इस आरोपी का फोन टैप करने की इजाजत मांगी थी। हालांकि यह पता नहीं चला है कि सलमान उसका असली नाम है या नकली। फोन पर होने वाली उनती बातचीत से पता चला था कि आईपीएल-6 में कई मैच फिक्स होने वाले थे।

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय और आईपीएल आयोजकों को होने वाली गिरफ्तारियों के बारे में बताया था। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि पुलिस ने गिरफ्तार होने वाले खिलाड़ियों का नाम खोला था या नहीं।