सड़क पर बाहुबली एमपी को एसपी ने सिखाया कानून, हुई बहसबाजी, सपा सरकार की धमकी

Uncategorized

वाराणसी. जिला मुख्यालय के मेन गेट पर गुरुवार दोपहर उस समय तमाशबीनों की भीड़ लग गयी जब बाहुबली बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और एसपी सिटी वाराणसी के बीच कहासुनी होने लगी। दरअसल गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह की एडीजी कोर्ट में आज पेशी थी। उसमें गवाही देने के लिए जौनपुर के बीएसपी सांसद धनंजय सिंह भी आये थे। वह जैसे ही समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे एसपी सिटी ने पुलिस दल के साथ उन्हें रोक लिया। उनके साथ काफिले की सारी गाड़ियों की खिड़कियों में लगी काली फिल्म को उतारने का आदेश दे दिया। आदेश मिलते ही अधिकारी सक्रिय हो गए।
Dhanjay Singh MP
सांसद धनंजय सिंह ने जब अनुरोध किया कि उनकी गाडी में लगी फिल्म मानक के अनुरूप है, तो एसपी सिटी राहुल राज भड़क उठे। वह कहने लगे कि आप सांसद हो या विधायक हम फिल्म उतार कर रहेंगे। देखते ही देखते दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। एसपी सिटी अपनी जिद पर अड़े रहे। उन्होंने सांसद की सारी गाड़ियों से काली फिल्म को उतार दिया।
kali film aur sapaa ka jhanda
सांसद धनंजय सिंह ने कहा है कि वह ‘अपमान’ का बदला लेंगे। उन्होंने मामले को संसद में उठाने की बात कही है। समाजवादी पार्टी की सरकार है। एसपी सिटी ने एक सांसद से दुर्व्यवहार किया है जो गलत है। सांसद की अपनी गरिमा होती है।

[bannergarden id=”8″]
एसपी सिटी राहुल राज ने बताया कि गाड़ियों पर काली फिल्म लगाना प्रतिबंधित है। सांसद हो या विधायक नियम सबके लिए एक समान है। सांसद जी से जब बोल गया कि गाड़ी पर लगी काली फिल्म उतारी जाएगी तो वह बहस पर उतर आये। दूसरे अधिकारीयों को तत्काल आदेश दिया गया और विधिपूर्वक काली फिल्मों को उतारा गया।

[bannergarden id=”11″]
बताते चलें कि 2002 में धनंजय सिंह पर वाराणसी के नदेसर इलाके में जान लेवा हमला हुआ था, आज उसी की सुनवाई थी। इसी मामले में आरोपी सपा विधायक अभय सिंह की पेशी जिला न्यालय में एडीजी कोर्ट में थी। काफी देर बहस के बाद जब सांसद की गाड़ी से काली फिल्म उतर गई, तो वह अधिकारीयों से ये कहकर उलझ गए कि विधायक अभय सिंह की गाड़ी से भी काली फिल्म उतारी जाये। बाद में पुलिस वालों ने विधायक की गाड़ी से भी काली फिल्म उतारी।