लखनऊ : शैक्षिक सत्र 2013-14 के लिए जिले के अंदर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों का तबादला या समायोजन 30 जून तक किया जा सकेगा। वहीं अंतर जनपदीय तबादलों के लिए अंतिम तारीख 15 जून तय की गई है। तबादले से पहले प्राथमिक स्कूलों के प्रधान अध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापक/ सहायक अध्यापक/ विज्ञान अध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाएगी। पदोन्नति आदेश 31 मई तक जारी कर दिये जाएंगे।
[bannergarden id=”8″]
जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले अब मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति करेगी। अब तक यह जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति पर थी। परिषदीय शिक्षकों के तबादले व समायोजन के बारे में शासन ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक प्रत्येक जिले में स्थापित उच्च प्राथमिक स्कूल में कम से कम एक विज्ञान अध्यापक की तैनाती जरूरी है। इसके लिए उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनिवार्य रूप से विज्ञान शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। हर उच्च प्राथमिक स्कूल में वरिष्ठता क्रम में कनिष्ठतम विज्ञान शिक्षक को विद्यालय में रखते हुए शेष को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। इसकी वजह से खाली हुए विज्ञान शिक्षकों के पदों के सापेक्ष शिक्षिकाओं से विकल्प पत्र लिये जाएंगे और उन पर वरिष्ठता क्रम से विचार कर विद्यालयों में पद स्थापन किया जाएगा।
[bannergarden id=”11″]
पदोन्नति के कारण पहले उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के पदों पर तैनाती की जाएगी और बाकी बचने पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापकों के पद पर तैनाती की जाएगी। जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले में उन शिक्षिकाओं को वरीयता दी जाएगी जो दूरस्थ क्षेत्र में तैनात हैं। शिक्षिकाओं को यथासंभव उन सुगम स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां आवागमन के साधन आसानी से उपलब्ध हों। इसके लिए पहले शिक्षिकाओं और उसके बाद पुरुष अध्यापकों से वरिष्ठताक्रम के अनुसार निकट के ब्लाक के स्कूलों में तबादले के लिए विकल्प मांगे जाएंगे।