FARRUKHABAD : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने जनपद पहुंचकर पीडब्लूडी गेस्टहाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के रिक्त पड़े पदों पर जल्द ही भर्ती की जायेगी।
विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक लाभ दिलाया जायेगा। शादी अनुदान में भी बढ़ोत्तरी की जायेगी। विभागों में खाली पड़े आरक्षित पदों को भी भरा जायेगा। जिसके लिए जल्द से जल्द भर्ती करवाने की योजना शासन से बनायी जायेगी।
[bannergarden id=”11″]
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य पिछड़ी जातियों कश्यप, कुम्हार, प्रजापति, राजभर को भी आरक्षण की श्रेणी में लाया जायेगा। पूर्व की बसपा सरकार ने इन जातियों के प्रति सौतेला व्यवहार किया है। यही कारण है कि इन जातियों के लोग कभी इकट्ठे नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों का किसी भी तरीके से शोषण नहीं होने दिया जायेगा।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी पट्टे इत्यादि देने को कहा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, विश्वास गुप्ता, रजत क्रांतिकारी, रंजीत चक, सुषमा जाटव, वीना शर्मा आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″]