FARRUKHABAD : जनपद में अब चोर व लुटेरों को पुलिस तक का कोई भय नहीं है। अब तक जहां चोर व लुटेरो आम नागरिकों को ही अपना शिकार बना रहे थे लेकिन अब यह चोर लुटेरे पुलिस वालों के घरों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। बीती रात चोरों ने उस समय एक सिपाही के घर हाथ साफ कर दिये जब सिपाही के परिजन किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए बाहर गये हुए थे।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नगला प्रीतम निवासी शशी पत्नी राधेश्याम घर में अकेली रहती है। उनके पति राधेश्याम कासगंज में सिपाही के पद पर तैनात हैं। बीती रात शशी अपने देवर के साथ रोशनाबाद किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गयी थी। घर में ताला पड़ा देख चोरों ने लगे हाथ चोरी का प्लान बना डाला और ताला तोड़कर हजारों की नगदी जेबर चोरी कर लिये। जब मोहल्ले के लोगों ने शशी के घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें फोन पर सूचना दी। आनन फानन में शशी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो घर का सारा सामान गायब था।
[bannergarden id=”11″]
शशी ने बताया कि अलमारी में रखी दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी पायल पायल, कंधनी, 10 हजार रुपये नगद, एक हार सोने का चोरी हो गया। शशी ने कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी।