नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की ठेकेदारी का बखेड़ा, ईओ का घेराव

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत कमालगंज में अध्यक्ष व ईओ के बीच आये दिन विवाद होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों मारपीट के बाद एक बार फिर स्थिति नाजुक दिखायी दे रही है। सूत्रों के मुताबिक विवाद की जड़ नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की ठेकेदारी को लेकर बताया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत के ईओ सर्वेश कुमार का घेराव कर टयूबेल आपरेटर को निलंबित किये जाने की मांग की।

rajveti[bannergarden id=”11″]

कमालगंज नगर पंचायत में ईओ सर्वेश कुमार व अध्यक्ष राजबेटी के पति कृष्ण कुमार में वाल्व को सही करवाने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी व नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कृष्ण कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे व ईओ सर्वेश कुमार का घेराव कर दिया।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि नलकूप संख्या तीन पर बाल खराब चल रहे थे। जिनकी रिपेयरिंग आज होनी थी और पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था कि नलकूप संख्या तीन आज चलाया नहीं जायेगा, जिसकी रिपेयरिंग की जायेगी। नलकूप आपरेटर bolvहरिओम ने कल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी की व स्टार्टर आन करके ताला डालकर चले आये। जैसे ही विद्युत सप्लाई आयी तो नलकूप चालू हो गया। जिस गड्ढे में बाल निकाला गया था वह पानी से भर गया। इसको लेकर रिपेयरिंग करने वालों में काफी उबाल आ गया और नलकूप आपरेटर हरिओम के निलंबन की मांग करने लगे। ईओ सर्वेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद आपरेटर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं वाल्व सही करवाने के लिए दोबारा काम शुरू कर दिया गया।