उत्तरप्रदेश में पासपोर्ट बनवाना और आसान हो गया है। अब विभिन्न जिलों से पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट लखनऊ पासपोर्ट मुख्यालय को ऑनलाइन भेजी जाएगी।
इस परिक्षेत्र में आने वाले 49 में से पांच पुलिस कप्तानों के दफ्तरों को इंटरनेट के जरिए लखनऊ पासपोर्ट मुख्यालय से सीधे जोड़ दिया गया। अब इन दफ्तरों से पुलिस सत्यापन रिपोर्ट भी ऑनलाइन आने का सिलसिला शुरू हो गया।
उम्मीद है कि महीने भर के भीतर लखनऊ परिक्षेत्र में आने वाले शेष सभी जिलों के पुलिस कप्तान के दफ्तर भी लखनऊ पासपोर्ट मुख्यालय से सीधे जुड़ जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पासपोर्ट सेवा केंद्र की व्यवस्था के शुरू होने के पहले दिन से ही पुलिस कप्तान और पासपोर्ट मुख्यालय को जोड़ा जाना था लेकिन साल भर से इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।
[bannergarden id=”8″]
हालांकि नवनियुक्त क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आरएन राय की पहल पर हफ्ते भर में ही वाराणसी सेवा केंद्र का गाजीपुर, लखनऊ सेवा केंद्र का अंबेडकरनगर, कानपुर सेवा केंद्र का कानपुर, रमाबाईनगर (कानपुर देहात) और हमीरपुर पुलिस कप्तान एवं पासपोर्ट मुख्यालय के दफ्तर आपस में जुड़ गए।
इसके बाद गोमतीनगर स्थित पासपोर्ट मुख्यालय से अब इन पांचों जिलों के पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन ही पुलिस सत्यापन रिपोर्ट मंगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
अब 15 दिन पहले भेज दिए जाएंगे पासपोर्ट
आवेदक का पुलिस सत्यापन रिपोर्ट पासपोर्ट मुख्यालय पर डाक से मंगवाया जाता है।
इसके तहत पुलिस को अधिकतम 21 दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजना अनिवार्य है लेकिन तमाम जिलों से 45 दिन में भी रिपोर्ट नहीं आ पा रही है।
[bannergarden id=”11″]
इसके कारण समय से पासपोर्ट नहीं बन पा रहे हैं लेकिन जिन जिलों से ऑनलाइन पुलिस सत्यापन रिपोर्ट आने लगी है।
वहां के आवेदकों को निर्धारित 45 दिन से करीब 15 दिन पहले यानी एक महीने में पासपोर्ट बनाकर डिस्पैच कर दिए जाएंगे।
स्थानीय सत्यापन रिपोर्ट मंगाने में लगते 10-12 दिन
पासपोर्ट मुख्यालय को लखनऊ के आवेदकों का पुलिस सत्यापन रिपोर्ट मंगवाने में अभी भी डाक विभाग का सहारा लेना पड़ रहा है।
जबकि पूर्व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेपी सिंह ने इसके लिए तमाम प्रयास किए थे कि लखनऊ एसएसपी और पासपोर्ट का दफ्तर कनेक्ट हो जाए। लेकिन अभी तक नहीं हो सका।
इसके चलते लखनऊ से ही पुलिस सत्यापन रिपोर्ट मंगाने में 10 से 12 दिन का वक्त लगता है।
आवेदकों के पासपोर्ट जल्दी से जल्दी बनाने के लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन मंगाने का काम शुरू हो गया है। जो जिले अभी ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं भेज रहे, वहां के पुलिस कप्तान को अनुरोध किया जा रहा है।
अब तक पांच जिलों के पुलिस कप्तान ने सत्यापन ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने शुरू कर दी है।