जुलाई में ही मिलेगी बेसिक शिक्षा के बच्चो को 2 ड्रेस, सीधे प्रबध समिति के खातो में जायेगा पैसा

Uncategorized

minister ram govind chaudhary1लखनऊ : बीते साल की तरह इस साल परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए दो अक्टूबर तक का इंतजार नहीं करना होगा। वह इस साल जुलाई के अंत में ही यूनिफॉर्म पा जाएंगे। दो जोड़ी नि:शुल्क ड्रेसों के वितरण के लिए 23 से 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है।
[bannergarden id=”8″]

राजधानी में लगभग 1800 परिषदीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बनने वाली ड्रेसों की नाप 15 से 31 मई के बीच में विद्यालयों को लेनी होगी। यूनिफॉर्म के लिए खरीदारी करने की जिम्मेदारी भी विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) द्वारा चिह्नित चार सदस्यीय समितियों को दी जाएगी। ड्रेसें बनवाने के लिए आने वाले खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी चार सौ रुपये में ही दो जोड़ी यूनिफॉर्म विद्यार्थियों को दी जाएगी। 15 जून से 14 जुलाई तक स्कूल ड्रेस की व्यवस्था हो जाने के भी आदेश हैं। इनको तैयार कराने के लिए होने वाले भुगतान की राशि विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के खातों में भेजी जाएगी। 15 जुलाई को विद्यालयों में पहुंची ड्रेसों का सत्यापन 22 जुलाई के पहले करा लेना होगा और 23 से 31 जुलाई के बीच में इनका वितरण हो जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना कार्यालय निदेशक अमृता सोनी कहना ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। वितरण कार्य की प्रगति की सूचना सात अगस्त तक सभी जिले परियोजना कार्यालय को देंगे।
[bannergarden id=”11″]