कलक्‍ट्रेट तक फोरलेन रोड बनी तो कठेरिया बिल्‍डिंग का जाना तय

Uncategorized

1 2 3 4फर्रुखाबाद: छिबरामऊ से जहांनगंज होते हुए कलक्‍ट्रेट तक स्‍वीकृत फोरलेन रोड (20 मीटर चौड़ी सड़क) के निर्माण को लेकर अभी से हड़कंप शुरू हो गया है। विशेष रूप से कलक्‍ट्रेट से जिलाजेल व सेंट्रल जेल तक मार्ग के किनारे बने मकानों के अस्‍तित्‍व पर खतरा मंडराने लगा है। मार्ग चौडी़करण की स्थिति में डीएम बंगले के सामने बनी इस रोड की सबसे खूबसूरत ‘कठेरिया बिल्‍डिंग का भी टूटना तय है। अभी तक कलक्‍ट्रेट से सेंट्रल जेल तक सड़क की चौडाई 6 से 8 मीटर ही है। इस संबंध में बुधवार को बार एसोसियेशन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

विदित है कि शासन की ओर से छिबरामऊ से वाया जहांनगंज कलक्ट्रेट तक 20 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण का प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत हो चुका है। जिसका शिलान्‍यास भी मुख्‍यमंत्री 20 मार्च को लखनऊ में कर चुके हैं। इस आशय का पत्‍थर भी कलक्‍ट्रेट के सामने लग चुका है। इसी के साथ ही अब कलक्ट्रेट से सेंट्रल जेल वाया जिला जेल मार्ग पर सड़क के किनारे बने मकानों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। मार्ग चौडी़करण की स्‍थिति में इस रोड की सबसे खूबसूरत बिल्‍डिंग ओमप्रकाश कठेरिया के मकान के अलावा दूर दर्शन केंद्र, जीजीआईसी व कोषागार आदि की बिल्‍डिंगों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है। इनके अतिरिक्‍त सड़क किनारे बने अधिकांश मकान इस चौड़ी करण से प्रभावित होने जा रहे हैं। लोकनिर्माण विभाग व नगर पालिका के अभिलेखों के अनुसार कलक्ट्रेट से जिला जेल तक सड़क की चौड़ाई 8 मीटर व जिला जेल से सेंट्रल जेल तक सडक की चौड़ाई साढे पांच से छह मीटर तक है।  इसमें कई स्‍थानों पर लोगों ने अतिक्रमण कर मकान व दुकाने आगे बढाकर बना रखी हैं।

जिला बार एसोसियेशन की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कलक्ट्रेट से जिलाजेल चौराहे तक सड़क की चौड़ाई जनहित में 6 मीटर ही रखने की मांग की है। नगर क्षेत्र में इतनी चौड़ी सड़क की आवश्‍यकता पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगाया गया है।