लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने दलित युवती शशि की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले पूर्व मंत्री आनंद सेन और उनकी सहयोगी सीमा आजाद को बड़ी राहत देते हुए आज क्लीन चिट दे दी। फैजाबाद की एक अदालत ने 2007 में आनंद सेन और सीमा आजाद को शशि की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा की खंडपीठ ने आनंद सेन और सीमा आजाद को न सिर्फ क्लीन चिट दी बल्कि उसके ड्राइवर विजय सेन यादव की आजीवन कारावास की सजा को दस साल की कैद में बदल दिया है।
फैजाबाद की अदालत ने 17 मई 2011 को तत्कालीन बीएसपी विधायक और पूर्व मंत्री आनंद सेन उनकी सहयोगी सीमा आजाद और ड्राइवर विजय सेन यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। फैजाबाद की विशेष अदालत ने आनंद सेन और उसके ड्राईवर पर 20 हजार और सीमा आजाद पर 15 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]