FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी का मण्डल चुनाव पहले भी 6 माह विलम्ब से होने के बाद संगठन का कार्य गड़बड़ा गया। 6 माह पश्चात प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भाजपा की गुटबाजी के चलते कई बार रद्द हो चुके मण्डल चुनावों को मनोनयन से कराने का फैसला करके जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद जनपद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की पहली बैठक में जारी की गयी मण्डल प्रभारी व बैठक व्यवस्था प्रमुख की सूची में भारतीय जनता पार्टी के कई जुझारू कार्यकर्ताओं के नाम नहीं है।
पूर्व विधायक सुशील शाक्य के आवास पर बुलायी गयी 13 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में नये संगठन को गति देने के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में डा0 रजनी सरीन, कायमगंज की पूर्व चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, डा0 राजेश्वर सिंह, अमर सिंह खटिक, प्रांशु, सौरभ राठौर, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के द्वारा मंत्रणा करके संगठन के मण्डल प्रभारियों व बैठक व्यवस्था प्रमुख के नामों की सूची जारी की गयी। जिसमें किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता को दो पदों पर आसीन किया गया तो वहीं कुछ को लिस्ट के नामों में शामिल तक नहीं किया गया।
जारी की गयी सूची के अनुसार बढ़पुर पूर्वी से मण्डल प्रभारी डा0 भूदेव सिंह व बैठक व्यवस्था प्रमुख नंदकिशोर कटियार को बनाया गया। साथ ही साथ बढ़पुर पश्चिमी से प्रदीप सक्सेना व बैठक व्यवस्था प्रमुख रामआसरे राजपूत व पुष्कर राजपूत को बनाया गया। फर्रुखाबाद से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी मण्डल प्रभारी व दिलीप भारजद्धाज, ज्ञानेश गौड़, डा0 महिपाल सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, प्रबल त्रिपाठी को बैठक व्यवस्था प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। छावनी मण्डल से रामभरोसे चक मण्डल प्रभारी , व गोविंद सिंह,व सुनील सक्सेना व्यवस्था प्रमुख बनाये गये। कमालगंज नगर से सुरेन्द्र कटियार मण्डल प्रभारी व रामनिवास शर्मा व्यवस्था प्रमुख, ग्रामीण से सत्यपाल सिंह मण्डल प्रभारी व राजीव चतुर्वेदी व्यवस्था प्रमुख बनाये गये। रजीपुर मण्डल से रामेन्द्र प्रताप सिंह व गोपाल पालीवाल को मण्डल प्रभारी, व्यवस्था प्रमुख मिनी दुबे को बनाया गया। जहानगंज मण्डल से डा0 रजनी सरीन को मण्डल प्रभारी और राजकिशोर भदौरिया को व्यवस्था प्रमुख की कुर्सी दी गयी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मोहम्मदाबाद नगर से सुशील शाक्य को दोहरा दायित्व सौंपते हुए उन्हें नगर व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों का मण्डल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही सौरभ राठौर भी इसी पद पर आसीन किये गये हैं। विजय चौरसिया बैठक व्यवस्था प्रमुख रहेंगे। ज्यौंता मण्डल से डा0 ज्ञानेन्द्र शाक्य मण्डल प्रभारी, रामप्रकाश राठौर बैठक व्यवस्था प्रमुख, वहीं अन्य मण्डल प्रभारियों में पिपर गांव से शैलेन्द्र वर्मा, नीवकरोरी से डीएस राठौर, कायमगंज नगर व ग्रामीण से मानसिंह पाल, शमसाबाद नगर व कुआंखेड़ा से अमरसिंह खटिक, ग्रामीण से डा0 वी के गंगवार, बरखेड़ा से डा0 राजेश्वर सिंह, पैथान व पिलखना से मुकेश राजपूत, चिलसरा व रोशनाबाद से दिनेश कटियार, कंपिल नगर व सिवारा से मिथलेश अग्रवाल, अमृतपुर से प्रांशुदत्त द्विवेदी, सलेमपुर से भास्करदत्त द्विवेदी, सिरोली से अशोक कटियार को मण्डल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। पूरी सूची में कई शहर व जनपद के चर्चित नाम न होने से भाजपा में एक बार फिर मानसिक तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है। जिसमें रूपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, प्रभात अवस्थी, अशोक वर्मा, नरेश वर्मा, जय गंगवार के साथ-साथ शमसाबाद के चेयरमैन विजय गुप्ता तक को मण्डल प्रभारी का दायित्व नहीं दिया गया है। वहीं सुशील शाक्य को दो मण्डलों, मानसिंह पाल को दो मण्डल, अमर सिंह खटिक दो मण्डल, मिथलेश व मुकेश को दो दो मण्डलों का दायित्व दिया गया है। शैलेन्द्र वर्मा को पिपरगांव के मण्डल प्रभारी के साथ-साथ मोहम्मदाबाद नगर का बैठक व्यवस्था प्रमुख भी बना दिया गया है।