फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोलेपुर भीमसेन मार्केट निवासी सहायक अध्यापिका शनिवार को अपने एक साथी सजातीय सहायक अध्यापक के साथ चली गयी थी। अध्यापिका के निकटस्थ सूत्रों के अनुसार परिजन अध्यापिका पर एक निठल्ले से विवाह के लिये दबाव डाल रहे थे, व विरोध करने पर प्रताड़ित भी कर रहे थे। फिलहाल शिक्षिका के अपने प्रेमी के साथ कानपुर में होने की सूचना है। दोनों पक्षों की ओर से जवाबी तहरीर पुलिस को दी गयी है।
विदित है कि राजेपुर के बहादुरपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात पुनीत कुमारी बीते[bannergarden id=”8″] शनिवार परीक्षा ड्यूटी के दौरान ही शिक्षिका साथी शिक्षक पंकज कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सीड़े चकरपुर के साथ रफूचक्कर हो गयी। जब इस घटना की सूचना शिक्षिका के परिजनों को लगी तो उन्होंने थाना पुलिस में शिकायत की है।परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
दोनो प्रेमी प्रेमिका अविवाहित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका के परिजन उसका विवाह किसी अन्य युवक से कराना चाहते थे, युवक के बेरोजगार होने के कारण युवती ने विवाह से इनकार कर दिया था। इस पर युवती को प्रताड़ित किये जाने की भी अपुष्ट जानकारी मिली है। युवती का आरोप है कि गुस्से में आकर उसके पिता ने उसकी चोटी भी काट दी थी। युवती ने कानपुर में पुलिस को तहरीर दी है कि वह अपनी मर्जी से अपने साथी के साथ आयी है। उसके पिता व भाई से उसे व उसके साथी को खतरा है। यदि हम दोनों को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे परिवार के लोग होंगे।
दूसरी ओर युवती के परिजनों ने भी युवती के प्रेमी के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है कि युवती को बहला फुसला कर ले जाया गया है। युवती की जान को खतरा है। सूत्रों के अनुसार एक स्थानीय सभासद पति ने भी युवती के घर जाकर परिजनों को धमकाया था। फिलहाल युवती के परिजन पुलिस कार्रवाई से भयभीत नजर आ रहे हैं। उन्हें अंदेशा है कि उनको फंसाने के लिये युवती के साथ कोई दुर्घटना की जा सकती है। युवती के परिजन इस बात पर भी नाराज हैं कि सूचना देने के बावजूद अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे दोनों अध्यापक-अध्यापिका के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है।
[bannergarden id=”11″]