इलाहाबाद : आयोग के परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे के मुताबिक आगामी शनिवार को पीसीएस-2013 का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकेगा। फीस 30 अप्रैल तक जमा होगी। इस बार सामान्य और विशेष चयन के तहत दो भर्तियों के लिए एक साथ विज्ञापन निकाला जाएगा। यानी, इस सत्र में पीसीएस की दो भर्तिया होंगी। पीसीएस सामान्य चयन में 200 पद शामिल हैं। हालाकि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निकलने तक पदों की संख्या में कई गुना तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा विकलाग कोटे में विशेष चयन के तहत 13 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। इस बार परीक्षा में कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं। प्रतियोगियों को इस बार बढ़ी आयु का लाभ मिलेगा। इस बार 21 से 35 के बजाय 40 वर्ष तक के प्रतियोगी आवेदन कर सकेंगे। नई व्यवस्था में एक लाख से अधिक प्रतियोगियों के बढ़ने की संभावना है। विशेष चयन के लिए विकलाग कोटे के 55 वर्ष तक के प्रतियोगी आवेदन कर सकेंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]