FARRUKHABAD : माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से करायी जा रही बोर्ड परीक्षाओं में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कालेजों में जमकर नकल करायी जा रही है। इतना ही नहीं दबंग प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के आगे अधिकारी व प्रशासनिक तंत्र बौना साबित हो रहा है।
बीते दिन भी छापेमारी के दौरान कई स्कूलों में प्रशासनिक अधिकारियों को नकल होने की सूचनायें मिलीं लेकिन किसी भी परीक्षार्थी को नहीं पकड़ा जा सका। इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों ने नकल की फुटेज से लेकर नकल के अड्डों तक की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा आला अधिकारियों तक को दी। लेकिन नकल माफियाओं पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं का बुरा हाल है। यदि प्रशासनिक अमले ने जनपद में हो रही नकल पर खास ध्यान नहीं दिया तो आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भी बदतर हो सकती है।
[bannergarden id=”8″]
शनिवार को सुबह की पाली में हुए इण्टर मीडिएट के अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र के भारतीय इंटर कालेज महेश नगर मोहम्मदाबाद में छापा मारा। छापेमारी के दौरान इंटर की छात्रा गरिमा को नकल करते बीएसए ने धर दबोचा। वहीं छापेमारी के दौरान स्कूल में हड़कंप की स्थिति रही।